हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में एक बेहद राहत भरी घोषणा की है, जो गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त योजना के तहत 2 किलोवाट का सोलर पैनल बिलकुल मुफ्त में लगाया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के बाद उस परिवार को बिजली के बिल से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी, यानी बिजली बिल अब शून्य आएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की।

क्या है प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना?
यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है और राज्य सरकार इसमें आर्थिक सहयोग कर रही है। योजना के तहत 2kW क्षमता का सोलर सिस्टम घरों की छत पर इंस्टॉल किया जाएगा। इसमें लगभग ₹70,000 की राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी जबकि बाकी का खर्च हरियाणा सरकार खुद वहन करेगी। यह योजना ‘अंत्योदय’ नीति पर आधारित है, जिसमें समाज के सबसे कमजोर तबके को प्राथमिकता दी जाती है। इस सोलर सिस्टम से एक घर में चलने वाले बेसिक उपकरण जैसे पंखा, LED लाइट, मोबाइल चार्जर, टीवी आदि आराम से चल सकते हैं।
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?
मुख्यमंत्री के अनुसार इस योजना का लाभ वही परिवार उठा सकते हैं जिनकी सालाना इनकम 1.80 लाख रुपये से कम है और जिनके पास खुद की छत है, जिस पर सोलर पैनल लगाया जा सके। अधिकारी गांव-गांव जाकर पात्र लोगों की सूची तैयार करेंगे और योजना से जुड़ी सारी प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी। पात्रता की पुष्टि के लिए आय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज जरूरी होंगे। सरकार का लक्ष्य इस वर्ष 1 लाख घरों तक यह योजना पहुंचाने का है और अब तक लगभग 26 हजार परिवार इससे लाभान्वित हो चुके हैं।
गांव-गांव में पहुंच रही है सरकारी टीम
मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिकारियों की विशेष टीम गांव-गांव जाकर इस योजना के तहत लोगों को जागरूक कर रही है और आवेदन प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है। सोलर एनर्जी पूरी तरह से नवीकरणीय और साफ ऊर्जा है, जिससे प्रदूषण नहीं फैलता और बिजली की कटौती की समस्या से राहत मिलती है। एक बार इंस्टॉल हो जाने के बाद यह सिस्टम 20 से 25 साल तक आराम से चलता है और रखरखाव का खर्च भी बहुत कम होता है। सरकार की यह पहल हर उस परिवार के लिए वरदान साबित हो सकती है, जो आर्थिक तंगी के चलते बिजली के बिलों से परेशान रहता है।
यह भी पढ़े – 👉 अब सिर्फ Made in India सोलर! ALMM-II लिस्ट से बाहर हुए विदेशी ब्रांड्स, कंपनियों में मची खलबली