500 करोड़ की वैल्यू वाली ADM Solar अब बनाएगी AI-Driven Solar Panels, 20 एकड़ में फैली हाईटेक प्लांट से होगा ग्रीन रेवोल्यूशन!

Durgesh Paptwan
Durgesh Paptwan | July 30, 2025

भारत की अग्रणी सोलर कंपनियों में शामिल ADM Solar ने अब एक बड़ा ऐलान करके सोलर इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। कंपनी अपनी मौजूदा 800 मेगावाट (MW) की उत्पादन क्षमता को सीधा 2.8 गीगावाट (GW) तक बढ़ाने जा रही है। इसके लिए अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में एक अत्याधुनिक 2 GW N-Type TOPCon सोलर पैनल निर्माण प्लांट बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह से AI-ड्रिवन तकनीकों पर आधारित होगा। ADM Solar की कुल वैल्यू इस समय 500 करोड़ रुपये आंकी गई है और इस निवेश से यह कंपनी भारत की सबसे आधुनिक और टिकाऊ सोलर निर्माण इकाइयों में गिनी जाएगी।

ADM Solar to Build AI-Powered Solar Panels

20 एकड़ में फैला हाईटेक प्लांट देगा 650Wp तक के पैनल

ADM Solar का नया प्लांट 20 एकड़ में फैला होगा, जिसमें 5 एकड़ अतिरिक्त भूमि पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। यहां पर तैयार होने वाले N-Type TOPCon bifacial सोलर पैनल 650Wp तक की पावर जनरेट कर सकेंगे। यह पैनल न सिर्फ ज्यादा एफिशिएंट होंगे, बल्कि इनकी टिकाऊ क्षमता भी मौजूदा सोलर पैनलों से कहीं बेहतर होगी। कंपनी का फोकस बड़े यूटिलिटी प्रोजेक्ट्स, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल इंस्टॉलेशन के साथ-साथ घरेलू इस्तेमाल के लिए भी बेहतरीन क्वालिटी के पैनल तैयार करना है, जिससे हर स्तर के यूजर्स को फायदा हो।

AI-Enabled तकनीकों से होगा निर्माण, वेस्ट होगा न्यूनतम

यह प्लांट भारत का पहला ऐसा यूनिट होगा जो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स से लैस होगा। यहां AI आधारित प्रोडक्शन लाइन लगाई जाएंगी, जो रियल टाइम डिटेक्शन, थर्मल इमेजिंग और इलेक्ट्रोल्यूमिनेसेंस इंस्पेक्शन की मदद से हर पैनल की क्वालिटी को सुनिश्चित करेंगी। डेटा एनालिटिक्स की मदद से निर्माण प्रक्रिया को ऑप्टिमाइज़ किया जाएगा, जिससे वेस्ट को न्यूनतम किया जा सके। यह तकनीकी अपनाने से ADM Solar वैश्विक मानकों जैसे BIS और UL सर्टिफिकेशन के अनुसार उत्पाद तैयार करेगा।

अब सोलर के साथ ई-वेस्ट मैनेजमेंट भी करेगा ADM Solar

ADM Solar अब सोलर पैनल निर्माण के साथ-साथ ई-वेस्ट मैनेजमेंट में भी उतर रहा है। यह कदम भारत में सर्कुलर इकॉनमी को बढ़ावा देगा और पुराने, खराब हो चुके इलेक्ट्रॉनिक कचरे को पुनः प्रयोग लायक बनाएगा। यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और ADM Solar की ग्रीन सोच को दर्शाता है। ई-वेस्ट को रिसाइकल कर कंपनी न केवल पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रही है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर रही है।

ALMM और PLI स्कीम के सपोर्ट से तैयार ADM Solar देश भर में करेगा विस्तार

ADM Solar का ऑपरेशन बेस दिल्ली-एनसीआर में है और देशभर में इसके एजेंट्स व डीलरशिप नेटवर्क फैले हुए हैं। कंपनी ALMM (Approved List of Models and Manufacturers) के तहत रजिस्टर्ड है और भारत सरकार की PLI (Production Linked Incentive) स्कीम का लाभ उठाकर मॉनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों का उत्पादन कर रही है। ADM Solar ने अपने पैनलों को भारत के विभिन्न भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों के अनुसार डिजाइन किया है, जिससे इनका प्रदर्शन किसी भी इलाके में बेहतरीन रहता है। इस हाईटेक फैसिलिटी की शुरुआत भारत को आत्मनिर्भर ऊर्जा क्षेत्र की ओर ले जाएगी और ग्रीन एनर्जी मिशन को नई रफ्तार देगी।

Leave a Comment