PM Surya Ghar Yojana से छत पर सोलर लगवाने वालों की लगी लाइन! 16 लाख घरों पर लगा सोलर, क्या आपका नंबर आया? 

Durgesh Paptwan
Durgesh Paptwan | August 7, 2025

सरकार की PM Surya Ghar: मुफ्त बिजली योजना (PMSG:MBY) ने देशभर में ग्रीन एनर्जी को लेकर जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। अब तक 58 लाख से ज्यादा आवेदन राष्ट्रीय पोर्टल पर जमा हो चुके हैं और 31 जुलाई 2025 तक 16.51 लाख घरों की छतों पर सोलर पैनल लग भी चुके हैं। केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में इस योजना की प्रगति पर जानकारी दी और इसे भारत की ग्रीन एनर्जी यात्रा में एक “ऐतिहासिक क्षण” बताया।

16 Lakh Homes Go Solar Under Surya Ghar

58 लाख में से सिर्फ 16 लाख को अब तक मिला फायदा

हालांकि आवेदन करने वालों की संख्या 58 लाख से ज्यादा हो चुकी है, लेकिन अब तक केवल 16.5 लाख घरों को ही सोलर इंस्टॉलेशन का लाभ मिला है। इसका मतलब यह हुआ कि लाखों लोगों का इंतज़ार अभी बाकी है। योजना की लोकप्रियता इतनी तेज़ी से बढ़ी है कि अब घर-घर में यह चर्चा हो रही है कि “क्या हमारा नंबर आया?” हर कोई चाहता है कि उसकी छत भी जल्द से जल्द बिजली पैदा करने लगे ताकि बिजली बिल से राहत मिले और पर्यावरण को भी फायदा पहुंचे।

2026-27 तक 1 करोड़ घरों तक पहुंचने का लक्ष्य

PM Surya Ghar Yojana को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था और सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2026-27 तक एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन कर दिया जाए। इसके तहत लोगों को 3kW तक की क्षमता वाले सोलर पैनल पर लगभग ₹78,000 तक की सब्सिडी दी जा रही है। जो लोग बड़े सिस्टम लगवाते हैं, उन्हें ₹1.2 लाख या उससे भी अधिक की सब्सिडी मिल सकती है। इस योजना से न केवल बिजली की बचत हो रही है बल्कि लाखों लोगों को आत्मनिर्भर बनने का मौका भी मिल रहा है।

महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी सबसे आगे, नॉर्थ ईस्ट पीछे

जोशी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा यानी 2,34,736 घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। उसके बाद गुजरात (2,28,507) और उत्तर प्रदेश (1,20,866) का स्थान है। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में इस योजना की स्थिति चिंताजनक है। अरुणाचल प्रदेश में अभी तक एक भी इंस्टॉलेशन नहीं हुआ है, जबकि मेघालय में केवल 6 और सिक्किम में सिर्फ 9 इंस्टॉलेशन हुए हैं। इससे साफ है कि इस योजना का फायदा कुछ खास राज्यों में अधिक हो रहा है और बाकी राज्यों को लेकर सरकार को और जागरूकता फैलाने की जरूरत है।

अब आपका नंबर कब आएगा? जानिए तरीका

अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन कर रखा है तो अपना स्टेटस चेक करते रहिए, क्योंकि अब धीरे-धीरे इंस्टॉलेशन की स्पीड बढ़ रही है। PMSGY पोर्टल पर जाकर “Application Status” सेक्शन में आप देख सकते हैं कि आपकी फाइल किस स्टेज में है। और अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो देर मत कीजिए – https://pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाकर जल्दी से अप्लाई करें। क्योंकि अगले कुछ महीनों में लाखों और घरों में सोलर लगने वाले हैं और अगली छत शायद आपकी हो! 

यह भी पढ़े – 👉 UTL का Gamma Plus 3400 इन्वर्टर करेगा 5 इन्वर्टर का काम! IT मोड, DG सपोर्ट और बूस्ट चार्जिंग जैसे मिलेंगे दमदार फीचर्स

Leave a Comment